Satna News: MP के सतना में राहुल गांधी ने नौजवानों के रोजगार पर की बात, BJP पर जमकर साधा निशाना
Satna News: चुनाव के बीच राहुल गांधी ने एमपी के सतना में रैली की है. इस बीच उन्होंने BJP सरकार पर जमकर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने नौजवानों के रोजगार पर जमकर बातचीत की, उन्होंने कहा कि "मुल्क के नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है. मुल्क के नौचवानों में कोई कमी नहीं है. रोजगार बड़े बिजनेसमैन नहीं देते हैं. छोटे कारोबारी सबसे ज्यादा रोजगार देते हैं". देखें वीडियो