मिमिक्री विवाद पर राहुल गांधी का बयान, `निलंबित सांसदों, अडानी, राफेल, बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं`
Rahul Gandhi: संसद परिसर में हुए मिमिक्री विवाद पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि "150 विपक्षी निलंबित सांसदों पर मीडिया में चर्चा नहीं है. ना ही अडानी, राफेल, बेरोजगारी पर कोई चर्चा है. लेकिन आप उस (मिमिक्री) पर चर्चा कर रहे हैं..." देखें वीडियो..