Bharat Jodo Nyay Yatra: असम में दर्ज हुए FIR पर बोलें राहुल, `मैं नहीं डरता BJP RSS से, 25 केस और लगा दो`
Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा असम के बारपेटा में चल रही है. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "जितने केस लगाने में लगा दीजिए, मैं नहीं डरता...25 केस लगाए हैं, 25 और लगा दीजिए..." देखें वीडियो