विपक्ष के बायकॉट की उपराष्ट्रपति ने की आलोचना, कहा `विपक्ष ने संविधान को पीठ दिखाई`
Rajya Sabha Session 2024: राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान PM के बीच भाषण में विपक्ष ने बयकॉट किया, जिसके बाद राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने विपक्ष के बायकॉक की आलोचना की. उन्होंने कहा, "विपक्ष ने संविधान को पीठ दिखाई. संविधान सिर्फ किताब नहीं, विपक्ष चिंतन करे." देखें वीडियो