Iftaar करवाने और इफ्तार में शामिल होने का भी मिलता है सवाब, जानें क्या खास...
Ramadan 2024: रमजान का पाक महीना जारी है. ज्यादातर मुसलमान रोजे रख रहे हैं और अल्लाह की इबादत में लगे हुए है. रमज़ान की इस स्पेशल सीरीज़ में आज हम आपको बताएंगे कि आखिर इफ्तार क्या होती है, खजूर से इसका क्या संबंध है और इफ्तार की इस्लाम में कितनी अहमियत है. रोजेदार पूरा दिन भूखा और प्यासा होता है. रोजे के आखिर में शाम को सूरज छिपने के बाद उसे खाने पीने की इजाज़त होती है. सूरज छिपने के बाद खाए जाने वाले खाने को ही इफ्तार कहा जाता है. देखें वीडियो