Ramazan 2024: किन सूरतों में रोज़ा छोड़ने पर रखना होता है कजा रोज़ा और देना पड़ता है कफ्फारा ?
रीतिका सिंह Fri, 29 Mar 2024-5:45 pm,
Ramazan 2024: रोजा हर मुस्लिम शख्स के लिए फर्ज होता है. लेकिन कभी-कभी लोगों के साथ कुछ ऐसी परेशानियां पेश आ आती हैं, जिसके चलते इंसान को रोजा छोड़ना पड़ जाता है. रोजा छोड़ने पर उसकी कजा है. इसके साथ इसका कफ्फारा यानी कि दंड भी अदा करना होता है. इस वीडियो में हम आपको बता रहे हैं कि रोजों की कजा और कफ्फारा कैसे अदा किया जाए. देखें..