Video: सिद्धिविनायक मंदिर के महाप्रसाद में मिले चूहे, ट्रस्ट ने कहा `छवि खराब करने की कोशिश`
Rats Found in Siddhivinayak Prasad: मुंबई के मशहूर श्री सिद्धिविनायक मंदिर के महाप्रसाद में चूहे मिलने का मामला सामने आ रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में लड्डू वाले प्रसाद में चूहे के बच्चे दिख रहे हैं. ये वीडियो सिद्धिविनायक मंदिर का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद मंदिर की प्रसाद और साफ-साफाई पर कई सवाल उठ रहे हैं. वहीं मंदिर ट्रस्ट का कहना है कि मामले की जांच करवाई जा रही है. वहीं उन्होंने कहा कि वीडियो मंदिर के अंदर का नहीं लग रहा है. किसी और जगह के वीडियो के साथ ट्रस्ट को बदनाम करने की कोशिश हो रही है. देखें वीडियो...