Ravi Kishan Election Campaign: रवि किशन ने चाय बनाकर की चुनावी अभियान की शुरुआत..
Ravi Kishan Election Campaign: यूपी के विधासभा चुनाव में गोरखपुर सदर से रवि किशन को भाजपा उम्मदीवार बनाया गया है. आज से रवि किशन ने चुनावी अभियान शुरू किया है. रवि किशन ने चाय बनाकर इसकी शुरुआत की है. इस मौके पर उन्होंने कहा, "...विपक्ष ने मोदी जी को चाय वाला कहा था... जिसने गरीबी देखी है वही इस देश को चला सकता है. इस देश में 80% देहात है, ये राजकुमार जो हीरे का चम्मच लेकर जन्में हैं, इटली-ऑस्ट्रेलिया में पढ़े हैं वे लोग इस भारत को नहीं समझ पाएंगे..."