Raza Murad: फिल्म स्टारों को धमकी मिलने पर बोले रजा मुराद, `यह पहला मौका नहीं`
Raza Murad Video: खास बातचीत. उन्होंने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब फिल्म स्टारों को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है. साथ ही उन्होंने बताया कि ऐसी हालात में काम करना बेहद मुश्किल हो जाता है. इस दौर में धमकी मिलने पर आदमी मानसिक रूप से परेशान हो जाता है. ऐसे में सिर्फ वह नहीं, बल्कि उसकी पूरी टीम और घर-परिवार भी पूरी तरह से डिस्टर्ब हो जाते हैं. देखें पूरी वीडियो..