Modi Bihar Visit: PM के दौरे पर मनोज झा का तंज, कहा `बिहार में JCB की खुदाई देखने ज्यादा लोग आते हैं`
PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर RJD नेता मनोज झा ने BJP पर निशाना साधा है. उन्होंने PM की सभा में भीड़ पर तंज किया है. मनोज झा ने कहा, "400 पार तो आप बोलते-बोलते चुप हो गए. प्रधानमंत्री की सभा में जितनी भीड़ की चर्चा हो रही है उतने लोग तो बिहार में JCB की खुदाई देखने आ जाते हैं. अगर प्रधानमंत्री को बिहार की सड़कों पर आना पड़ा तो ये अपने-आप में सबसे बड़ा जनमत सर्वेक्षण है कि पीएम मोदी आप बिहार में हार रहे हैं." देखें वीडियो..