Bihar Crime Control Bill पर राबड़ी देवी का प्रदर्शन, कहा `पूरे भारत को कमजोर कर रही BJP`
Bihar Crime Control Bill: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और RJD नेता राबड़ी देवी ने बिहार क्राइम कंट्रोल बिल पर विरोध दिखाया है. बिल पर राबड़ी देवी के साथ RJD नेताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया. मीडिया से बात करते हुए राबड़ी देवी ने कहा, "जिस 'काले' बिल को वे पास करने जा रहे हैं, हम उसका विरोध कर रहे हैं. बीजेपी सिर्फ बिहार में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में कमजोर हो रही है..." देखें वीडियो