Aminabad News: लखनऊ के मेडिसिन मार्केट में हुआ बवाल, लोहे की रॉड से MR का फोड़ा सिर
Aminabad News: लखनऊ के एक मेडिसिन मार्केट में बवाल हुआ है. मार्केट में किसी बात को लेकर लड़ाई शुरू हो गई, जिसके बाद MR की जमकर पिटाई हुई. लोहे की रॉड से MR का सिर फोड़ा गया. ये मामला लखनऊ के अमीनाबाद का बताया जा रहा है. देखें वीडियो..