Video: शाकाहारी यात्री को नॉन-वेट देने पर वंदे भारत ट्रेन में हुआ बवाल, यात्री ने वेटर को जड़ दिया थप्पड़
Vande Bharat Viral Video: हावड़ा से रांची जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में वेटर और यात्री के बीच झड़प का मामला सामने आ रहा है. विवाद तब शुरू हुआ जब वेटर ने एक शाकाहारी यात्री को गलती से नॉन-वेज भोजन दे दिया. सावन के महीने में ऐसा होने पर यात्री भड़क गया और वेटर को थप्पड़ मार दी. ये मामला 26 जुलाई का बताया जा रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो..