Putin North Korea Visit: 24 साल बाद कोरिया पहुंचे रूसी राष्ट्रपति पुतिन, खुद एयरपोर्ट रिसीव करने पहुंचे किंग जोंग
Putin North Korea Visit: रूस के राष्ट्रपति पुतिन 24 सालों के बाद नार्थ कोरिया पहुंचे हैं. इस दौरान राष्ट्रपति पुतिन को रिसीव करने खुद नार्थ कोरिया के राष्ट्रपति किंग जोंग एयरपोर्ट पहुंचे. वे मंगलवार देर रात उत्तर कोरिया पहुंचे. उत्तर कोरिया में पुतिन का जोरदार स्वागत हुआ. कोरिया की राजधानी प्योंगयांग की सड़कों पर पुनित की तस्वीर और रूसी झंडे सजाए गए. देखें वीडियो..