Video: देखें अनन्या पांडे का दिलकश अंदाज, बचपन से ही है एक्टिंग का हुनर
Ananya Pandey Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर बचपन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे पिंक कलर के फ्रॉक में बेहद प्यारी लग रही है. वीडियो में एक्ट्रेस अंग्रेजी की कविता "i had a little monkey" सुना रही हैं. एक्ट्रेस के बोलने का अंदाज और आवाज दोनों ही दिलकश है. वीडियो की आखिर में एक्ट्रेस को उनके भाई धक्का दे देते हैं, जिससे वे गिर जाती हैं. इसके बाद जब उनसे पूछा जाता है कि- "आपको किसने धक्का दिया" तो वह बहुत प्यार से अपने भाई विवान पांडे का नाम लेती हैं.