Video: राम भक्ति में लीन सीमा हैदर ने गाया `राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी` गाना
Seema Haider Ram Bhajan: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पूरा देश राम भक्ति में लीन नजर आ रहा है. उसी बीच सीमा हैदर में राम भक्ति करते दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर सीमा हैदर का एक वीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें वे सीमा हैदर राम भजन गा रही हैं. सीमा सिंगर स्वाति मिश्रा 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी' गा रही हैं. देखें वीडियो