Delhi Cold: सर्दी का कहर! दिल्ली में दर्ज किया गया हिल स्टेशनों से भी कम तापमान
Delhi Weather Today: पूरे उत्तर भारत में सर्दी का कहर जारी है. राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश शदीद सर्दी की चपेट में है. इन जगहों पर कोहरे ने लोगों की मुसीबत में और इज़ाफा किया है. इस दौरान कई जगहों पर कोहरे की वजह से विजिबिलिटी शून्य हो गई है. राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में 1.9 डिग्री तक तापमान पहुंच गया है. दिल्ली में कई दिनों से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से भी कम तापमान है. यहां कोहरे की वजह से 15 जनवरी तक स्कूल बंद रखने की हिदायत जारी की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन तक उत्तर भारत में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कोहरे का प्रकोप जारी रहेगा.