Murder in Facebook Live: फेसबुक लाइव पर शिवसेना लीडर की हत्या, आरोपी ने खुद को मारी गोली
Murder in Facebook Live: फेसबुक लाइव पर शिवसेना लीडर को गोली मारी गई. गोली लगने से शिव सेना लीडर अभिषेक घोसालकर की मौक हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक हत्यारे से शिवसेना लीडर की पूरानी रंजिश थी. रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने कथित तौर पर अभिषेख घोसालकर पर तीन गोलियां चलाईं और फिर बाद में खुद को भी मार डाला. देखें वीडियो