जीत के बाद CM बनने पर बोले शिवराज सिंह चौहान, `पद के लिए नहीं लड़ते BJP कार्यकर्ता`
Madhya Prodesh News: मध्य प्रदेश में विधानसभी चुनाव में BJP की जीत के बाद, निवर्तमान प्रधानमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बयान दिया है. सीएम के पद उनकी दावेदारी का सवाल पूछने पर उन्होंने कहा, "मैं पहले भी सीएम का दावेदार नहीं था, आज भी नहीं हूं." देखें वीडियो...