Video: वेस्ट बैंक के बलाटा कैंप में घुसी इजराइली सेना; रेफ्यूजियों पर की फायरिंग, 2 फिलिस्तीनियों की मौत
Israel News: सोशल मीडिया पर इजराइली सैनिकों का एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वेस्ट बैंक के बलाटा कैंप का है, जहां इजराइली सेना एम्बुलेंस में रेफ्यूजी कैंप में घुस जाती हैं और आम लोगों पर फायरिंग करने लगती है. फायरिंग में एक बुजुर्ग महिला और एक शख्स की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक यह हमला 19 दिसंबर को नब्लस शहर के पूर्व में स्थित बालाटा कैंप में हुआ. देखें वीडियो