India vs New Zealand: इंडिया और न्यूजीलैंड मैच के बीच लगे, `गणपति बप्पा मोरया, सब पर भारी सूर्या` के नारे
India vs New Zealand: सोशल मीडिया पर आज के इंडिया और न्यूजीलैंड के मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में सूर्या कुमार के लिए फील्ड में नारे लग रहे हैं. जब वे फील्डिंग कर रहे थे, तब 'गणपति बप्पा मोरया, सब पर भारी सूर्या' के नारे लगने लगें. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. देखें वीडियो