Honey Trap कर जबरन करवाया धर्मांतरण और निकाह, सोनिया अख्तर के पति सौरभ कांत का आरोप
Saurabh Kant Tiwari Allegation: ढाका से नोएडा अपने पति की तलाश में पहुंची सोनिया अख्तर का मामला उलझता जा रहा है. एक तरफ जहां सोनिया सौरभकांत तिवारी से निकाह होने के सबूत दिखा रही हैं, वहीं सौरभकांत तिवारी का कहना है कि उन्हें पहले हनी ट्रैप में फसाया गया और फिर जबरन धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराया गया है. पुलिस दोनों पक्षों की तरफ से जानकारी और सबूत इकट्ठा कर रही है, जिससे आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके. देखें वीडियो