EVM पर बोलें SP सांसद अखिलेश यादव, `80/80 सीटें जीत जाऊंगा तब भी नहीं होगा EVM पर भरोसा`
Akhilesh Yadav on EVM: लोकसभा में आज समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कई मुद्दों पर बात की. इसके साथ-साथ उन्होंने EVM का मुद्दा भी उठाया. अखिलेश ने कहा, "EVM पर मुझे कल भी भरोसा नहीं था और आज भी नहीं है. मैं 80/80 सीटें जीत जाऊंगा तब भी भरोसा नहीं है. EVM का मुद्दा खत्म नहीं हुआ है." देखें वीडियो..