New Law: `नया क्रिमिनल कानून कसेगा देशवासियों पर शिकंजा`, SP सांसद डिंपल यादव का बयान
New Criminal Law: 1 जुलाई से कानून प्रणाली में बड़ा बदलाव किया गया है. देशभर में तीन नए क्रिमिनल कानून लागू किए गए. नए कानूनों को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष पर निशाना साधता नजर आ रहा है. SP सांसद डिंपल यादव ने बयान दिया है कि "यह कानून बहुत गलत तरीके से संसद में पास किए गए हैं. इन कानूनों पर कोई चर्चा नहीं है. अगर कोई विदेशों में भी अपने अधिकारों को लेकर विरोध करता है तो उन पर भी ये कानून लागू होंगे. कहीं न कहीं यह कानून पूरे देशवासियों पर शिकंजा कसने की तैयारी है."