Sanjay Singh Arrest: SP MP ST Hasan ने दिया संजय सिंह का साथ, कहा,`अपोजीशन की आवाज को दबाया जा रहा`
Sanjay Singh Arrest: संयज सिंह की गिरफ्तारी पर एसटी हसन का बयान सामने आया है. SP MP ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. एसटी हसन ने कहा कि "अपोजीशन की आवाज को दबाया जा रहा है." वहीं उन्होंने ये भी कहा कि ED और इनकम टैक्स का गलत इस्तेमाल हो रहा है. देखें रिपोर्ट