Rajasthan: बीजेपी नेता के स्वागत के लिए बना मंच टूटा, देखते-देखते भरभराकर गिरे राज्यमंत्री
Rajasthan, Kota News: राजस्थान के कोटा में मंत्री के स्वागत में बना मंच ढह गया. कोटा के संगोद में राज्यमंत्री हीरालाल नागर के स्वागत के लिए मंच बनाया गया था. इस दौरान मंच पर मंत्री के साथ-साथ काभी लोग मौजूद थे. मंत्री को माला पहचाने के तूरंत बाद, मंच भरभराकर गिर गया. मंच के गिरने से मंत्री के साथ-साथ कई बीजेपी नेताओं गिर गए. बताया जा रहा है कि उन्हें चोट भी आया है. देखें वीडियो...