`बाबा सिद्दीकी कोई अच्छा आदमी नहीं था`, मर्डर के बाद शूटर योगेश कुमार का बयान
Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी को मारने वाले शूटर योगेश कुमार को मथुरा से पकड़ लिया गया है. गुरुवार की सुबह शूटर के साथ मथुरा और दिल्ली पुलिस का एनकाउंटर हो गया, जहां मुठभेड़ के दौरान शार्प शूटर के पैर में गोली गल गई. जानकारी के मुताबिक वह लॉरेंस बिश्नोई-हाशिम बाबा का शूटर है. सोशल मीडिया पर शूटर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वह बोलता नजर आ रहा है कि "बाबा सिद्दीकी कोई अच्छा आदमी नहीं था, उस पर मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून) का केस लगा हुआ था. मकोका आम आदमी पर नहीं लगता." देखें वीडियो