Jamia Protest: फिलिस्तीन में कत्लेआम और जामिया में सेलिब्रेशन; फाउंडेशन डे के विरोध में उतरे छात्र!
Jamia Protest: जामिया के स्टूडेंट्स ने गाज़ा में हो रहे जुल्म की वजह से यूनिवर्सिटी में चल रहे फाउंडेशन डे सेलिब्रेशन का विरोध किया है. जामिया मिल्लिया इस्लामिया अपना 103वां यौम-ए-तासीस मना रहा है. इसी मौके पर जामिया की VC नजमा अख़्तर ने यूनिवर्सिटी में 5 दिन के फंक्शन्स का ऐलान किया था. लेकिन फिलिस्तीन पर हो रहे इस्राइली हमलों के वक्त यूनिवर्सिटी में चल रहे सेलिब्रेशन प्रोग्राम्स का जामिया के कुछ स्टूडेंट्स ने विरोध किया. स्टूडेंट्स का कहना है कि जहां एक तरफ गाज़ा में मासूम बच्चें मारे जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ जामिया के अंदर नाच-गाना होना गलत है. जामिया फाउंडर्स से लेकर आज तक जामिया के स्टूडेंट्स फिलिस्तीन के साथ खड़े रहें हैं. हम फिलिस्तीनी मासूमों की लाशों पर अपने फाउंडेशन डे का जश्न नहीं मना सकते हैं.