Rau IAS Tragedy: दृष्टि IAS के संस्थापक के घर के बाहर छात्रों का प्रदर्शन, हंगामें से पहले फरार हुए विकास दिव्यकीर्ति
Rau IAS Tragedy: मुखर्जी नगर में दृष्टि IAS के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति के घर के बाहर और दृष्टि IAS के पास छात्रों ने प्रदर्शन किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक विकास दिव्यकीर्ति के 2 मकान है. पहला मुखर्जीनगर दृष्टि कोचिंग सेंटर के पास और दूसरा सिविल लाईन स्थित पंथनाथ अपार्टमेंट में हैं. छात्रों ने उनके मकान के बाहर प्रदर्शन किया है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक छात्रों के हंगामे से पहले ही विकास दिव्यकीर्ति मुखर्जी नगर वाले घर से लापता हो गए. आपको बता दें कि MCD ने कोचिंग इंस्टीट्यूट दृष्टि IAS को सील कर लिया है. देखें वीडियो