Gayatri Joshi Accident: `स्वदेश` एक्ट्रेस गायत्री जोशी का इटली में हुआ एक्सीडेंट, हादसे में बुजुर्ग कपल की मौत
Gayatri Joshi Accident: शाहरुख खान के साथ 'स्वदेश' में नजर आई गायत्री जोशी का इटली में एक्सीडेंट हो गया. हादसा फरारी से लेम्बोर्गिनी टकराने से हुआ. इस दौरान उनके साथ उनके पति भी मौजूद थे. हादसे में एक स्विस कपल की मौत हो गई. एक्सीडेंट का वीडियो अब सामने आया है. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो