स्वाति मालीवाल ने राज्यसभा सांसद के रूप में ली शपथ, कहा `मैं एक कार्यकर्ता हूं और हमेशा एक कार्यकर्ता रहूंगी`
Swati Maliwal Oath Ceremony: स्वाति मालीवाल ने AAP राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली है. वे पहले दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष थीं. उन्होंने कहा, "आज मेरे लिए बहुत बड़ा दिन है. आज मैंने शपथ ली कि मेरा जीवन देश के लिए समर्पित होगा... मैं एक कार्यकर्ता हूं और हमेशा एक कार्यकर्ता रहूंगी. मुद्दों को हमेशा जमीनी स्तर से उठाएं...अगर विपक्ष के सभी सांसद निलंबित हो जाएंगे तो सरकार से सवाल कौन पूछेगा. इसलिए विपक्षी सांसदों को निलंबित करना दुखद बात है.." देखें वीडियो..