Lovedale News: घर निर्माण कार्य के दौरान हुआ हादसा, 6 मजदूरों की हुई मौत
Lovedale News: तमिलनाडु में ऊटी के पास लवडेल में घर निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. हादसे में 6 मजदूरों की मौत हो गई. हादसे पर पुलिस का कहना है, "गंभीर रूप से घायल दो मजदूरों को ऊटी सरकारी अस्पताल ले जाया गया. एक श्रमिक मलबे में लापता है. बचाव कार्य जारी है." देखें वीडियो..