Tamil Nadu: `हिंदू धर्म का अपमान करते हैं INDIA गठबंधन वाले`, PM मोदी ने विपक्ष साधा निशाना
Modi Tamil Nadu Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के दौरे पर हैं. उनका सलेम में आयोजित एक सार्वजनिक सभा में स्वागत किया है. सार्वजनिक सभा में जनका संबोधित करते हुए PM मोदी ने INDIA गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कि "INDI गठबंधन वाले लोग बार-बार, जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान करते हैं. हिंदू धर्म के खिलाफ इनका हर बयान बहुत सोचा समझा हुआ होता है. आप देखिए और किसी धर्म का अपमान DMK और कांग्रेस का INDI गठबंधन नहीं करता, किसी और धर्म के खिलाफ इनकी जुबान से एक शब्द नहीं निकलता. लेकिन हिंदू धर्म को गाली देने में ये एक सेकंड नहीं लगाते." देखें वीडियो...