Saran Violence: तेजस्वी यादव ने सारण हिंसा पर जताया दुख, कहा `चुनाव में नहीं होनी चाहिए हिंसा की जगह`
Saran News: पांचवें चरण के चुनाव के बाद बिहार में हिंसा हुआ. बिहार के छपार में दो पक्षों के बीच फायरिंग हुई है, जिसमें एक की मौत हुई है. छपरा फायरिंग मामले में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने दुख जताया है. उन्होंने कहा, "चुनाव में हिंसा की जगह नहीं होनी चाहिए. प्रशासन के लोगों से हमारी बात हुई है. दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. प्रशासन के लोगों ने मुझे आश्वस्त किया है कि शाम तक जो बाकी के दो लोग हैं उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा. कुछ लोग ऐसे हैं जो हार की बौखलाहट से इस तरह के काम करते हैं. प्रशासन के लोगों को इस मामले के देखना चाहिए."