तेजस्वी यादव ने JDU और RJD पर साधा निशाना, कहा `भारत रत्न देकर वोटों की डिलिंग करती है BJP`
Tejashwi Yadav Speech: एनडीए की नई सरकार के फ्लोर टेस्ट के दौरान विधानसभा में तेजस्वी यादव ने अपनी भड़ास निकाली. इस दौरान तेजस्वी यादव ने JDU और RJD पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कर्पूरी ठाकुर को मिले भारत रत्न पर बोलते हुए कहा कि BJP भारत रत्न देकर वोटों की डीलिंग करती है. देखें वीडियो..