Video: पार्किंग में नहीं ढूंढनी होगी कार, खुद आपको खोज लेगी टेस्ला की नई फीचर गाड़ियां
Tesla New Feature Car: एलन मस्क की एलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने अपनी गाड़ियों में एक नई फीचर जोड़ी है. इस फीचर के जरिए ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेक्नोलॉजी की मदद से कार खुद चलकर अपने मालिक के पास आ जाएगी. इसकी सूचना एलन मस्क ने अपने X हैंडल पर दी. उन्होंने वीडियो के जरिए इसका उदारहण दिया. देखें वीडियो..