Prophet Jesus: हज़रत ईसा अलैहिस्सलाम की पैदाइश की पूरी कहानी!
Story of Prophet Jesus: एक दिन हज़रत मरियम बैतुल मुक़द्दस से सटे एक हुजरे में इबादत के लिए गईं, मस्जिद के एक कोने में आप तन्हाईं में बैठी थीं कि अल्लाह के फ़रिश्ते ज़िब्रील अमीन इंसानी शक्ल में तशरीफ़ लाए. हज़रत मरियम उन्हें देखकर घबरा गईं, जिब्रील-ए-अमीन ने कहा कि घबराइए नहीं मैं अल्लाह का भेजा हुआ फ़रिश्ता हूं और आप को एक पाकीज़ा बेटे की बशारत देने आया हूं. हज़रत मरियम ने हैरान हो कर पूछा कि मेरे यहां बच्चा कैसे हो सकता है. मुझे तो किसी इंसान ने हाथ तक नहीं लगाया, ज़िब्रीले अमीन बोले हां बात तो यही है लेकिन अल्लाह तअला फ़रमाते हैं कि मेरे लिए ये बहुत आसान है. मैं अपनी क़ुदरत जाहिर करने के लिए एक निशानी बनाना चाहता हूं. बेटे की बशारत के बाद ज़िब्रीले अमीन ने बीबी मरियम पर फूंक मारी और वहां से चले गए. देखें...