Indian Army Video: भारतीय सेना ने गर्भवती महिला को कंधे पर उठाकर पहुंचाया अस्पताल!
Indian Army Carries Pregnant Woman To Help: भारतीय सेना (Indian Army) सीमा पर दुश्मनों से देश की रक्षा तो करती ही है, साथ ही देश के नागरिकों की मदद के लिए भी हर वक्त तैयार रहती है. सोशल मीडिया पर भारतीय सेना का ये वीडियो सामने आया है. वीडियो में हम भारतीय सेना के जवानों को बर्फीले रास्ते से एक गर्भवती महिला को कंधों पर उठाकर अस्पताल लेकर जाते देख सकते हैं. यह मामला कश्मीर में LOC के पास का है, जहां सेना गांव के लोगों के लिए देवदूत बनकर मदद करने आई.