Snowfall in Gulmarg: कश्मीर वादी में बदला मौसम का मिज़ाज, बर्फ़ से ढका गुलमर्ग, देखें ख़ूबसूरत नज़ारें!
Kashmir The Paradise on Earth: कश्मीर वादी में मौसम का मिज़ाज बदला है. कश्मीर का गुलमर्ग बर्फ़ से ढक गया है. गुलमर्ग के मशहूर टूरिस्ट मक़ाम में बड़ी तादाद में गुलमर्ग का लुत्फ़ उठाने के लिए टूरिस्ट आए हैं. हालांकि गुलमर्ग में लगातार बर्फ़बारी और मैदानी इलाक़ों में बारिश हो रही है. गुलमर्ग के Temperature में काफ़ी गिरावट आई है. लेकिन फिर भी इस मौसम का लुत्फ़ उठाने के लिए टूरिस्ट की भीड़ लगी हैं. लेकिन जहां टूरिस्ट इस मौसम का लुत्फ़ उठा रहे हैं, वहीं मक़ामी लोगों को इस मौसम की वजह से कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. देखें वीडियो