Mimicry Controversy: मिमिक्री विवाद पर TMC सांसद ने दी सफाई, कहा `किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था इरादा`
Mimicry Controversy: मिमिक्री विवाद पर TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने सफाई दी है. कल्याण बनर्जी ने कहा कि "मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा कभी नहीं था. धनकड़ साहब मुझसे बहुत वरिष्ठ हैं. मुझे नहीं पता कि उन्होंने इसे अपने ऊपर क्यों लिया है. मेरा सवाल यह है कि अगर उन्होंने इसे अपने ऊपर ले लिया है, तो क्या वे राज्यसभा में इस तरह का व्यवहार करते हैं?" देखें वीडियो