Video: कित.. कित.. कित.. TMC सांसद ने मजाकिया अंदाज में BJP को घेरा, लोट-पोट हुआ सदन
Kalyan Banerjee Video: लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी चुनावी चकल्लस जारी है. TMC सांसद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. संसद में TMC सांसद कल्याण बनर्जी मजाकिया अंदाज में भाजपा को घेरते नजर आ रहे हैं. उन्होंने सदन में BJP के 400 पार करने वाले नारे पर ऐसा तंज कसा कि पूरा सदन लोटपोट हो गया. वे 400 पार वाले नारे पर कित..कित..कित..कित.. बोलने लगे. इतना ही नहीं उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को भी लपेटा और कहा, "सर हम आपको ही देख रहा है, हम किसी को नहीं देख रहा है, आपसे ज्यादा स्मार्ट इधर कोई जैंटलमैन नहीं." देखें वीडियो