Tehri में मूसलाधार बारिश बनी आफत, भरभराकर नदी में समा गई दुकानें
Tehri News: उत्तराखंड के टिहरी में मूसलाधार बारिश आफत का कारण बन गई है. टिहरी के बूढ़ा केदार क्षेत्र में बाल गंगा और धर्म गंगा उफान पर है. भारी बारिश से इलाके में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. टिहरी के पूरे घनसाली क्षेत्र का एक वीडियो सामने आ रहा है. वीडियो में कई दुकानें नदी में भरभराकर गिरती हुई नजर आ रही है. देखें वीडियो..