देश भर से कश्मीर पहुंच रहे टूरिस्ट, ताजा बर्फबारी का ले रहे आनंद
Tourist in Kashmir: देश के अन्य राज्यों के लोगों को जम्मू-कश्मीर में हो रही बर्फबारी आकर्षित कर रही है. यहां भारी संख्या में टूरिस्ट पहुंच रहे हैं. जी मीडिया से बात करते हुए कश्मीर के बनिहाल में टूरिस्ट ने अपनी खुशियां जाहिर की. उन्होंने प्रशासन की व्यवस्था और स्थानीय लोगों के समर्थन पर खुशी व्यक्त की. वहीं आपको बता दें रेलवे अधिकारियों द्वारा बनिहाल-बारामूला के लिए ट्रेन सेवा की भी शुरुआत हो चुकी है. इस यात्रा में एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला दृश्य भी देखा जा सकता है, जो कि यात्रियों को किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लग रहा. देखें वीडियो..