Bijnor: छुट्टी पर थे यमराज! नशे की हालत में पटरी पर सो गया शख्स, ऊपर से गुजर गई पूरी ट्रेन
Bijnor: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो हैरान कर देने वाला है. पटरी पर नशे की हालत में सोए शख्स के ऊपर से पूरी ट्रेन गुजर गई और शख्स को कुछ नहीं हुआ. दरअसल नशे की हालत में एक शख्स पटरी पर सो गयी, जिसकर पूरी ट्रेन गुजर गई. ट्रेन गुजरने के बाद लोको पायलट ने पुलिस को सूचना दी कि शायद ट्रेन से कोई व्यक्ति कट गया है. हालांकि जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्हें पटरी नशे की हालत में सोता एक शख्स मिला. ये मामला यूपी के बिजनौर जिले का बताया जा रहा है. देखें वीडियो..