Video: अश्लील वीडियो बनाने के जमाने में `Johny Johny` गाकर ट्रांसजेंडर महिला ने जीता दिल
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक ट्रांसजेंडर महिला ट्रेन में नर्सरी राइम 'Johny Johny' गा रही है. महिला के साथ-साथ यात्रा कर रहे लोग भी राइम गाने में उसका साथ दे रहे हैं. वीडियो में लोग 'Johny Johny' राइम पर खूब इंजोय करते नजर आ रहे हैं. मेट्रो और ट्रेन में अश्लील वीडियो बनाने के जमाने में ट्रांसजेंडर महिला का ये अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. देखें वीडियो..