Murder Attempt on Elderly Woman: घर पर अकेली बुजु्र्ग की गला घोंटकर हत्या करने की कोशिश, TV केवल ठीक करने आया था आरोपी
Murder Attempt on Elderly Woman: सोशल मीडिया पर विचलित कर देने वाला एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स बुजुर्ग महिला की गला घोंटकर हत्या करने की कोशिश करता नजर आ रहा है. जानकारी के मुताबिक शख्स केबल ठीक करने अनकापल्ली में रहने वाली कर्री लक्ष्मी नारायणम्मा के घर आता है. महिला को अकेला देख केबल ऑपरेटर गोविंद बुजुर्ग महिला की तौलिए से गला घोंटने की कोशिश करने लगता है. महिला को बेहोश कर आरोपी गहने चुराकर फरार हो जाता है. कुछ देर बाद बुजुर्ग की बेटी और दामाद घर आकर महिला को बेहोश देख स्थानीय अस्पताल ले जाते हैं. फिलहाल महिला का इलाज वेंटिलेटर पर चल रहा है. घर के सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के बाद हत्या के प्रयास की फुटेज सामने आई, जिसके बाद पीड़िता के परिवार ने शिकायत दर्ज कराई है. देखें वीडियो