Video: मिस इंडिया निकिता पोरवाल देख रही मिस वर्ल्ड बनने का सपना, कहा `इसके पीछे माता-पिता की महेनत`
Femina Miss India 2024: उज्जैन की निकिता पोरवाल फेमिना मिस इंडिया 2024 बनी. साल 2026 में वे मिल वर्ल्ड कॉन्टेस्ट में इंडिया को रिप्रेजेंट करेंगी. निकिता एक्टिंग में रूचि रखती हैं. निकिता ने बताया कि "मिस इंडिसा के पीछे मेरे माता-पिता की मेहनत और मेरी मेहनत है". साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें गाइड करने वाला कोई नहीं था लेकिन कुछ तय कर लेने के बाद भगवान रास्ता बना देते हैं. देखें वीडियो