British FM James Israel Visit: पीड़ितों से मिलने इजरायल पहुंचे UK विदेश मंत्री, सड़कों पर जान बचाकर भागते दिखें
British FM James Israel Visit: इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. इस बीच ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली इजरायल दौरे पर पहुंचे. वे इजरायली विदेश मंत्री के साथ दक्षिणी इजरायल के ओफाकिम शहर में पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे. तभी हमास द्वारा दागे गए रॉकेट के सायरन बजने लगे, जिसके बाद UK विदेश मंत्री ने अपनी जान बचाने के लिए शेल्टर में शरण ली. सोशल मीडिया पर जेम्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे शेल्टर की तरफ भागने हुए नजर आ रहे हैं. देखें वीडियो