Video: अपने ड्राइवर की शादी में ड्राइवर बने BJP विधायक, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
Sant Kabirnagar Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में उत्तर प्रदेश के BJP विधायक अपने ड्राइवर की शादी में उसके ड्राइवर बन गए. संतकबीरनगर जिले के धनघटा सीट के विधायक गणेश चौहान अपने ड्राइवर की शादी में खुद उसकी कार चलाते दिख रहे हैं. देखें वीडियो..