Lalitpur News: यूपी में हैंडपंप चलाकर निकाली जाती है शराब, जमीन में कई हजार लीटर अवैध शराब है दफन
Lalitpur News: यूपी के ललितपुर से अबैध शराब बिक्री का एक अजीबोगरिब मामला सामने आ रहा है. ललितपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र कबूतर डेरा घटवार मे हैंडपंप चलाकर शराब निकाली जाती है. जमीन में कई हजार लीटर अवैध कच्ची शराब दफन है. यहां बड़े पैमाने पर अवैध कच्ची शराब का कारोबार होता है. यूपी आबकारी विभाग ने 220 लीटर अवैध शराब बरामद की है. वहीं 2 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है. देखें वीडियो